धारूहेडा: आमजन को नशे की बुराईयो के प्रति जागरूक करने के लिए आमागी 16 जून को हरियाणा उदय आउटरीच प्रोग्राम खरखडा स्थित पुलिस रेंज कार्यालय मे होगा।
क्रीडा भारती संगठन के जिला प्रभारी समाजसेवी राकेश राव ने बताया कि सुबह पहले छह बजे नशे के प्रति जारूकाता के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।Dharuhera: रक्त् के अभाव मे हर दिन 12 हजार लोग तोड देते है दम: डा सतीश खाला
इसके बाद जारूकता साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के एडीजीपी डा एम रवि किरण हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा खरखड़ा गांव में से घूमेगी तथा बाद में शिव मंदिर पर पंचायत की तरफ से कार्यक्रम होगा।
जहां पर ग्राम पंचायत खरखड़ा की सरपंच सुशीला यादव और एएसपी धारणा यादव ग्रामीणो को जागरूक करेगी। इसे बाद यात्रा विपुल गार्डन सोसायटी जाएगी । जहां पर सोसायटी प्रधान कंवर सिंह खोला और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार लोगो को जागरूक करेगे।
Rewari: पानी किल्लत से परेशान महिलाओ ने रेवाडी कोसली मार्ग पर लगाया जाम
इसके बाद साइकिल यात्रा महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क धारूहेडा जााएगी। यहां नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह, उप चेयरमैन अजय जागडा व उपायुक्त समापन पर अपने विचार रखेेगें।