Cyber crime: एटीएम बदलकर कर दस हजार की ठगी

धारूहेडाः सुनील चौहान। कस्बे में साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। हर सप्ताह शातिर किसी न किसी को सहायता का झांसा देकर कार्ड बदल ही लेते है तथा उसके खाते से नकदी साफ कर देते है। ऐसा ही एक मामला धारूहेडा में आया है। जिसमें दो शातिर युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से दस हजार रूपए निकल लिए। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में बिहार के वक्सर जिले के गांव खोररिहा निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी का एसबीआई धारूहेडा में खाता है। वह वार्ड सात में परिवार के साथ रह रहा है। वह पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर पीएनबी में बैलेंस चैक करने गया था। जब उसने कार्ड लगाया तो कोई रसपांस नही मिला। वहीं पास खडे दो युवको ने सहायता करने का झांसा देकर उसका कार्ड बदल लिया। जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी के मोबाइल पर दस हजार रूपए निकालने का ंसदेश आया। जब उसने कार्ड को चैक किया तो वह किसी ओर का था। सुबोध ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर छह पुलिस को दी। पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।