Crime News: अवैध हथियार की खरीद फरोख्त् का गढ बना Rewari, एक ओर काबू

अवैध हथियार की खरीद फरोख्त् का गढ बना रेवाडी, एक ओर काबू
अवैध हथियार की खरीद फरोख्त् का गढ बना रेवाडी, एक ओर काबू

Rewari: रेवाडी जिला आजकल अवैध हथियारों का गढ बना हुआ है। आये दिन टीम अवैध हथियारो के साथ बदमाशो को काबू कर रही है। सीआईए धारूहेड़ा ने अवैध हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला अजय नगर रेवाड़ी निवासी राहुल उर्फ़ तन्नु के रूप में हुई है।

पुलिस को सूचना मिली कि एक नोजवान लडका बस स्टेंड धारुहेडा के अन्दर किसी साधन के इन्तजार मे खडा हुआ है जिसके पास अवैध हथियार है। टीम ने उसे काबू करे आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ।

जो पूछताछ में आरोपी शशिकान्त उर्फ़ सौरब ने बताया कि वह अवैध हथियार गांव डोहकी निवासी संजीव उर्फ़ गोलिया के पास से लेकर आया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

ये हुआ खुलासा: पूछताछ में आरोपी संजीव उर्फ़ गोलिया ने बताया कि वह अवैध हथियार मोहल्ला अजय नगर रेवाड़ी निवासी राहुल उर्फ़ तन्नु से खरीद कर लेकर आया था। जो इस मामले मे अपराध शाखा-II धारूहेड़ा पुलिस ने शनिवार को को आरोपी राहुल उर्फ़ तन्नु को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी पकडे है कई आरोपी: यूपी, बिहार व एमपी से सस्ते दामों हथियार लेकर एनसीआर में सप्लार्ई करने वाले कई आरोपी पहले भी काबू किए जा चुके है। शनिवार को फिर ऐसे दो युवको को काबू किया है।