Crime: जुआ खेलता व बाइक चोर काबू, नौ हजार रूप्ए बरामद:

रेवाडी: सीआईए रेवाडी पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 9100/- रुपए बरामद किए है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मनीष के रुप मे हुई है। सीआईए रेवाडी पुलिस को सुचना मिली नई बस्ती निवासी मनीष सट्टा खाईवाली का काम करता है। जो आज वह अपनी दुकान के सामने राव भवानी सहाय मार्केट मे बैठकर सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है।

समर्पण पोर्टल आरंभ, जानिए इससे क्या होगा फायदा

मिली सुचना के आधार पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पहुंची तो वंहा पर एक व्यक्ति सट्टा खाई वाली करता हुआ पाया। पुलिस ने सट्टा खाई वाली करने वाले व्यक्ति को काबु करके उसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम मनीष पुत्र जयभगवान निवासी मोहल्ला नई बस्ती रेवाड़ी बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसने कब्जा से कुल 9100/- रुपए सट्टा पर्ची व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है।

अवैध कॉलोनियों पर लगातार चलेगा पीला पंजा


……………
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी काबू:
थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत गोकल गेट चौकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव तिजारा निवासी जसवंत उर्फ जस्सू की रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाय कि मोहल्ला संघी का बास निवासी तुलसीराम ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैं सिलाई का काम करता हुँ। दिनाक 20 अप्रैल 2021 को समय सुबह वह अपनी दुकान पर था।

उसी समय मेरे भाई हरिराम का किरायेदार जसवंत मेरी दुकान पर आया और बैठ गया। मै दुकान से अन्दर घर मे गया और वापस आकर देखा तो दुकान के बाहर खड़ी मेरी मोटर साईकल मुझे नही मिली। पुलिस ने तुलसीराम की शिकायत पर मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने वाले आरोपी जसवंत उर्फ जस्सू पुत्र पूरण पटेल निवासी तिजारा जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस चोरी हुई मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद कर चुकी है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गरीबों की आय बढ़ाने के लिए शुरू होंगी नई योजनाएं :CM


………………
छह साल से फरारउद्घोषित अपराधी काबू:
रेवाडी: पीओ सैल रेवाड़ी ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान गाँव करनावास निवासी राजपाल के रूप में हुई है। इन्चार्ज पीओ सैल रेवाड़ी एसआई लालचंद के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी 2015 के थाना बावल में दर्ज चोरी के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी राजपाल पुत्र महावीर निवासी करनावास जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई हेतु थाना बावल पुलिस के हवाले कर दिया है।

Crime: गोली मारकर हत्या प्रयास करने वाले दो बदमाश काबू


…………….