CPR Training: डा राजकुमार ने तेजी से बढ रहे हृदय गति से रोगो से बचाव के लिए केशव नगर में बालेश्वर सुधार समिति के सोजन्य से ग्रामीणों को सीपीआर ट्रेनिंग दी।
डा कुमार यादव ने बताया कि बताया कि दुर्घटनावश, दिल का दौरा पड़ने पर, बेहोशी में सांस आना बंद हो जाए और दिल काम करना बंद दे, उस अवस्था में सीपीआर अर्थात हृदय गति को दोबारा से कैसे चलाएं की जानकारी सीपीआर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को दी गई। सीपीआर का अर्थ है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन ।CPR Training
यह एक आपातकालीन चिकित्सा तकनीक है जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है। सीपीआर से किसी की जान बचाई जा सकती है।CPR Training
CPR सीपीआर सीखना आसान है और इसे कोई भी सीख सकता है। इस मौके पर सरपंच कर्मवीर यादव, ओम प्रकाश यादव, रामदयाल यादव ,कप्तान लालचंद यादव, राहुल यादव नंबरदार, एडवोकेट रणधीर यादव मौजूद रहे।CPR Training