धारूहेड़ा: श्रीभागवत कथा सेवा समिति सेक्टर छह की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वार्ड पार्षद कमलेश देवी व ताराचंद सैनी ने ध्वजारोहण किया
कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव ने धारूहेड़ा के पूर्व सैनिको, बुजुर्गो व विभिन्न क्ष़ेत्रों में मेधवी बच्चो को स्मति चिंह देकर सम्मानित किया।
बच्चो ने दी रंगारंग प्रस्तुति: स्वतंत्रता दिवस आयोजित कार्यक्रम में बीस से अधिक बच्चो ने डांस, गाने ग्रुप डासं प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन देवेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
इस मौके पर अवतार चंद, रामकांत शर्मा, रणबीर, नेमीचंद, संतोष झा, बाबूलाल लांबा अजय दूबे, बीके शर्मा, गंगा सिंह आदि मोजूद रहे।
आजाद नगर में चेयरमैन कवंर ने किया ध्वजारोहण
यहां के आजाद नगर में जनहित कल्याण सेवा समिति की ओर से स्वंतत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने ध्जवारोहण किया। इस मौके पर समिति प्रधान केके पांडेय, पार्षद मनोज सैनी, राजकुमार, उमेद, मदन मोहन, हरिनाथ चोधरी, दीपक भूपेंद्र, बृजकिशोर आदि मोजूद रहे।