धारूहेडा: एनजीटी की पटकार के बावजूद राजस्थान की ओर से पानी छोडने पर रोक नही लग पा रही है। राजस्थान की ओर से एक बार फिर अथाह दूषित एंवं रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया है। यह पानी नेशनल हाईवे की सर्विस लाइन पर भर गया है। पानी भरने की सूचना पाकर एनएचएआई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जाम में फसे वाहन: सर्विस लाईन पर जलभराव से बाइक सवार जाम में फंसे रहे। जलभराव से कई बडे वाहन भी हाईवे पर फसे गए। सुबह से हाईवे पर जाम लगा रहा। एक बार फिर लोग एचएचआई व राजस्थान को कोस रहे है।
लोगो को आरोप है कुछ माह पहले राजस्थान के खिलाफ दो बार मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीे की गई। नाला खोलने के बाद नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा केद्रीय मंत्री राव इंद्रजी से भी मिले थे, लेकिन पानी लगातार छोडा जा रहा है।
बता दें कि बार-बार राजस्थान से आ रहे पानी से सर्विस लाइन पहले ही टूट चुकी है। एनएचएआई अधिकारियों की ओर से बेस्टेक मॉल के पास सर्विस लाइन बनाई जा रही है। लेकिन भिवाड़ी की ओर से छोड़े गए पानी एक बार फिर सर्विस लाइन पर जमा हो गया है।
जिससे बनाई जा रही सर्विस लाइन खराब हो गई है। सड़क पर भर पानी से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर राजस्थान में एक बार फिर पानी फेरने का काम कर दिया है। अगर पानी सर्विस लाइन से मुख्य मार्ग पर पहुंचता है तो इसे एक बार फिर जाम जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।
Political News: विकास माया को मिली यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश सह-संयोजक की जिम्मेदारी
जाम में फसे वाहन: सेक्टर वासी मोहन लाल, दीपक तिवाडी, नरेश, राजेंद्र, लालाराम, विजेंद्र, सुनील जोधा ने बताया कि सविस लाईन पर जलभराव से बाइक सवार जाम में फंसे रहे। जलभराव से कई बडे वाहन भी हाईवे पर फसे गए। सुबह से हाईवे पर जाम लगा रहा।
एक बार फिर लोग एचएचआई व राजस्थान को कोस रहे है। लोगो को आरोप है कुछ माह पहले राजस्थान के खिलाफ दो बार मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीे की गई। अंडरपास में भी पानी से राहगिरो को काफी घूम कर हाईवे पार करना पड रहा है।