रेवाड़ी: एनजीओ की शीर्ष संस्था ग्रामीण स्वयंसेवी संस्था परिसंघ (सीएनआरआई) के महासचिव बिनोद आनंद ने खरीफ की फसल के लिए सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य का समर्थन करते हुए उसकी प्रशंसा की।
घोषणा का स्वागत करते हुए बिनोद आनंद जो एमएसपी एवं कृषि सुधार समिति के सदस्य भी है ने कहा कि सरकार ने ज्वार, बाजरा, रागी और तिल जैसी फसलों की एमएसपी 2014-15 की तुलना में दो गुनी कर दी है, जबकि अन्य फसलों की दरों में 70 से 90 प्रतिशत बढ़ोतरी हो चुकी है। वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए यह काफी उल्लेखनीय है।Rewari: वारदात की फिराक में खडा युवक काबू, पिस्तोल व बाइक जब्त
आनंद ने कृषि निर्यात में हुए प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि वर्ष 2019-20 के 2.6 लाख करोड़ रुपये की तुलना में निर्यात 22.7 प्रतिशत बढ़कर 3.2 लाख करोड़ रुपये रहा, जोकि 2021-22 में 21.6 प्रतिशत बढ़कर 3.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
Haryana Uday Outreach: Dharuhera में 16 जून को निकाली जाएगी साइकिल यात्रा
उन्होंने कहा कि कृषि निर्यात को और भी बढ़ावा देने के लिए भारत को एक क्रियाशील व्यापार नीति की आवश्यकता है। कृषि-निर्यात ढांचा, कृषि-मूल्य श्रृंखला, सैनिटरी और फाइटोसैनिटरी उपाय, व्यापार पर तकनीकी अवरोध और ट्रैक करने की क्षमता, निर्यात तौर-तरीके और प्रलेखन जैसे मुद्दों के समाधान के साथ-साथ वैल्यू-एडेड प्रसंस्करित और आर्गेनिक उत्पादों के निर्यात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।