हरियाणा: धारूहेडा कंपनी में हुए विस्फोट मे झुलसे 6 श्रमिको की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह CM Nayab Saini ने पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन धारूहेड़ा स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी में हुए हादसे के घायलों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया।
श्रम कल्याण बोर्ड से मिलेगी इतनी सहायता
हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिजनों को श्रम कल्याण बोर्ड की तरफ से 5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 50 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों को इलाज के लिए 50000 रुपए की आर्थिक सहायता, 50 से 75 प्रतिशत तक झुलसे श्रमिकों को 1 लाख रुपए और 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे श्रमिकों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
PUC: तैयार रखे ये कागज नहीं तो पेट्रोल पंप पर कटेगा ओटोमेटिक चालान
मुख्यमंत्री ने घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों से भी बातचीत की और उन्हें सभी घायलों का ठीक से उपचार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइफ लॉन्ग कंपनी की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा एसडीएम रेवाड़ी की अध्यक्षता में मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं साथ ही एसडीएम को निश्चित समय अवधि में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
कंपनी और ठेकेदार ने बरती लापरवाही
राजकुमार ने बताया कि पहले जब दो बार डस्ट कलक्टर फटा तब भी ठेकेदार और कंपनी मालिकों को इसे ठीक कराने बारे अवगत करवाया था। साथ ही बताया कि था कि इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
RewariNews: Pandit Pradeep Mishra की कथा में उमडी भीड, पग रखने को जगह नहीं, देखिए कथा की Live Video
लेकिन इसकी देख रेख पर कोई ध्यान नहीं देकर लापरवाही की। अगर कंपनी मालिक और ठेकेदार समय पर सफाई व देख रेख करते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
इमरजेंसी गेट बंद, हादसे के बाद भगदड़ मची
हादसे का शिकार हुए राजकुमार ने ये भी बताया कि बॉयलर डस्ट कलक्टर फटने से लाइट में सर्किट हुआ और कंपनी में आग लग गई। कंपनी का इमरजेंसी बड़ा गेट खुला नहीं होने के कारण वहां काम कर रहे करीब 45 लोग फंस गए। जिनमें से करीब 35 लोग बुरी तरह से घायल हो गए तथा बाकी लोगों को कम चोट लगी हैं।
PUC: तैयार रखे ये कागज नहीं तो पेट्रोल पंप पर कटेगा ओटोमेटिक चालान
इस हादसे में अंदर काम कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई, जिसकी वजह से भी कुछ लोग घायल हो गए। ये हादसा कंपनी मालिक व ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से हुआ है।