CM मनोहर लाल REWARI को देंगे 153.74 करोड़ की सौगात

CM HARYANA 1

18 जुलाई हो नूंह से वर्चुअल माध्यम से करेंगे उद्घाटन, 29 परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
रेवाड़ी: हरियाणा के मुख्यम़ंत्री रेवाड़ी को 153.74 करोड़ की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई को नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिले की करीब 153.74 करोड़ रुपए की लागत की 1 योजना का उद्घाटन तथा 29 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे

डीसी मो. इमरान रजा ने कहा कि मंगलवार 18 जुलाई के दिन रेवाड़ी जिला को विभिन्न विकास योजनाओं की मनोहर सौगात मिलने जा रही है। । रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर उद्घाटन व शिलान्यास समारोह का आयोजन गरिमामयी ढंग से किया जाएगा। डीसी रजा ने संबंधित अधिकारियों को उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से संबंधित आवश्यक तैयारियां व प्रबंध समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

rewari

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास : इमरान रजा
डीसी इमरान रजा ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई को नूंह के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला के बावल में डीएचबीवीएन द्वारा बनाए गए 33 केवी के नए सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से 289.18 लाख की लागत से नंगला माइनर का पुनर्वास व पुलों की मरम्मत, 127.18 लाख की लागत से दीवाना माइनर का पुनर्वास व पुलों की मरम्मत, 247.59 लाख की लागत से बास डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुलों की मरम्मत, 406 लाख की लागत से सूमाखेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पक्का ढांचा, 339.23 लाख की लागत से जखाला डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पक्का ढांचा, 132.51 लाख रुपए की लागत से जेएलएन कनाल पर वीआर पुल का निर्माण,

सुर्खुपुर क्षेत्र में 650 लाख रुपए की लागत से REWARI CITYनिर्जलीकरण योजना, जेएलएन फीडर पंप हाउस की लिफ्टिंग क्षमता में 2650 लाख रुपए की लागत से वृद्घि, 700.20 लाख की लागत से निखरी डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, 570.36 लाख की लागत से बावल डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, 416.85 लाख की लागत से कमालपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, 193.80 लाख की लागत से झाबुआ डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, 270.67 लाख की लागत से भाड़ावास डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, 118.91 लाख की लागत से किशनपुरNight Domination Campaign: 1621 वाहनों की हुई जांच, 38 वाहनों के काटे चालान

डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, 429.95 लाख की लागत से जीतपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मुरम्मत, मिकाढ़ा की ओर से जलाखा डिस्ट्रीब्यूटरी पर 906 लाख, बुडौली डिस्ट्रीब्यूटरी पर 391 लाख की लागत से, नया गांव डिस्ट्रीब्यूटरी पर 600 लाख की लागत से, पटौदी डिस्ट्रीब्यूटरी पर 968 लाख की लागत, शादीपुर डिस्ट्रीब्यूटरी पर 328 लाख की लागत से सोलर पावर आधारित माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट की शिलान्यास करेंगे।

REWARI NH 48

विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांव काकोडिय़ा में 140.86 लाख की लागत से खेड़ावाला तालाब व गांव जयसिंहपुर खेड़ा में 109.74 लाख की लागत से बनी वाला तालाब का विकास,

लोकनिर्माण विभाग की ओर से 350.11 लाख रुपए की लागत से भगवती आश्रम अपरोच रोड़ की मुरम्मत, 1392.28 लाख की लागत से सुठाना से जलालपुर व खातीवास से खेड़ा मुरार रोड़ का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण व अन्य कार्य, 1273.43 लाख की लागत से रेवाड़ी-डहीना-महेंद्रगढ-सतनाली-लौहारू रोड़ का कार्य, 859.15 लाख की लागत से रोड़ का सुधारीकरण, मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
———-

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan