ओवरलोड वाहनोंं पर CM Flying का शिंकजा: 23 वाहन जब्त, 16.87 लाख लगाया जुर्माना

RTA

धारूहेड़ा:  दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा। इस दौरान कुल 23 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर रूपए 16 लाख 87 हजार जुर्माना लगाया गया है। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद वाहन चालको में अफरा तफरी मच गई।Rewari: यूरो स्कूल में विद्यार्थियों को सिखाए आग बुझाने के तरीके

आरटीए विभाग के एमटीओ द्वारका प्रसाद व सीएम फ्लाईंइ से निरीक्षक सतेद्र सिंह,  हवलदार सुनील, एएसआई कर्मपाल, एएसआई ओमप्रकाश बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान की तरफ से रोजाना बडी संख्या में ओवरलोड वाहन गुजर रहे है।RTA 2

वाहनो में बिल्डिंग मेटिरियल लदा रहता है। जो क्षमता से ज्यादा होता है। बुधवार की सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीए टीम के साथ मिलकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेडा के पास चेकिंग की तो 23 ओवरलोड वाहन पकड़े गए। सभी वाहनों को जब्त कर जंगल बेवलर कांप्लैक्स पार्किंग में खडे कर दिए है।ओवरलोड ट्रकों पर शिकंजा: CM फ्लाइंग ने RTA के साथ मिलकर 5 वाहन किए जब्त

छह घ्ंटे चला अभियान: टीम की ओर बुधवार को छह घंटे अभियान चलाया गया। टीम ने हाईवे पर धारूहेड़ा के पास सुबह 9 बजे शाम 4 बजे 23 ओवरलोढ वाहन जबत किए। सभी वाहन चालको पर जुर्माना लगाते हुए वाहन जब्त कर लिए गए है। विभाग की कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई।

RAID

वाहनों पर 16.87 लाख लगाया जुर्माना
सीएम फ्लाईग प्रभारी निरीक्षक सतेद्र सिंह ने बातया कि पकड़े गए वाहनों पर 16.87 लाख रूपए जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी माह के अंदर वे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 42 लाख रुपए का जुर्माना लगा चुके हैं तथा आगे भी यह  कार्रवाई जारी रहेगी।