CM Flying Raid in Rewari: टैंकर,700 लीटर तेल जब्त, तेल चारी करते एक काबू,

tankar 11zon

हरियाणा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बने ढाबो पर होटलो पर तेल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हाईवे पर बने ढाबों व तेल डिपो के आसपास बनी दुकानों में टैंकरो से तेल चोरी किया जा रहा है।Haryana Jobs: शानदार मौका, हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग में निकली 1170 पदों पर भर्ती

बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने ने (Rewari) तेल चोरों पर शिकंजा कसने के लिए रेड की गई ।टीम ने टैंकर से निकाले 700 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। टीम ने मौके पर ही एक आरोपी को भी काबू किया है।

सीएम फलाईग इंचार्ज इंस्पेक्टर सतेंदर व खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी करनावास के पास गांव भवाडी में छापेमारी की। वहां पर भवानी निवासी प्रीतम के प्लाट में 4 ड्रम रखे हुए थे

TEL CHORI

वहीं पास में पिकअप गाड़ी में भी तेल से भरे हुए रखे हुए थे । जबकि 2 ड्रम जमीन पर भी थे। टैंकर से मशीन अगर तेल निकाला जा रहा था। टीम के मोके पर पहुंचते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। जबकि प्रीतम पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
HBSE Date Sheet: 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी, इस लिंक से करे डाउनलोड

सीएम फ्लाइंग ने आरोपी प्रीतम को लिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने 4 ड्रम पेट्रोल पिकअप गाड़ी और तेल निकालने का सामान जप्त कर दिया है। पुलिस ने प्रीतम के खिलाफ तेल चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हले भी पकडे है कई केस: हाईवे पर तेल चोरी करते हुए पहले भी कई लोगो को टीम दबोच चुकी है। लेकिन कुछ समय इनकी जमानत होते ही फिर दोबारा से ये खेल शुरू हो जाता है। सबसे अहम बता है लालच के चलते टैंकर चालक इन ढाबो संचालको से मिलकर ये खेल खेलते है।\