Clean city : संत निरंकारी मिशन भिवाड़ी के द्वारा ग्राम पंचायत माहेश्वरी में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर मिशन की ओर से गांव जोहड व स्कूल परिसर की सफाई ।
महात्मा चरण दास गोयल ने बताया कि मिशन की ओर से समय समय सफाई अभियान चलाया जाता है। रविवार को महेश्वरी में अभियान चलाया गया। इस अभियान में संत में निरंकारी मिशन के महात्मा सुनील द्वार, मास्टर दिनेश कुमार आदि ने सफाई की महत्ता पर प्रकाश डाला।

















