धारूहेडा: कस्बे के गांव भूडला में रविवार को ग्राम पंचायत की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भूडला स्वस्थ अभियान के तहत पूरे गांव की गली व रास्तों की सफाई करवाई तथ श्मशान भूमि में भी पौधारोपण भी किया।Haryana News: केंद्रीय मंत्री राव इंदजीत ने अनोखे तरीके से मनाया जन्म दिवस, देखिए फोटोज
इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियो को पयार्वरण बचाने के लिए जन्म दिवस, शादी, गृह प्रवेश पर पौधारोपण करने की अपील की। पैक्स के पूर्व चेयरमैन व सरपंच प्रतिनिधि रामोतार छाबडी ने बताया कि सफाई व्यवस्था केवल सफाई कर्मचारियो से संभव नहीं है।
Delhi-Mumbai Expressway: विश्व के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का शुभांरभ आज, जानिए किन शहरो को होगा फायदा
हम सभी को मिलकर इसमे सहयोगे करना होगा। सरपंच नेहा ने कहा कि गांव में कन्या के जन्म पर पंचायत की ओर से कन्या के माता पिता को सम्मानित किया जाएगा तथा पौधारोपण भी करवाया जाएगा।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर इस मौके पर धनीराम , प्रदीप, रामकुमार संजय पंच, रामवीर , हंसराज , जसवंत, गौरव, सरजीत आदि उपस्थित रहे।