रेवाडी: जिला प्रमुख सहित जिला की 7 पंचायत समितियों के लिए चुने जाने वाले चेयरमैन और चेयरपर्सन के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। तारीखों के ऐलान के साथी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि जिला के पार्षद भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं और अभी उनको कहां ठहराया हुआ है इससे भी केवल चंद ही समर्थको को पता है।
NH 48 पर एक के बाद एक पेट्रोल पंप लूटने वाले काबू, जानिए कैसे चढे हत्थेजिला प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर को होगा और इसी दिन रेवाड़ी और डहीना पंचायत समिति के भी चेयरपर्सन का चुनाव कराया जाएगा।
जिप प्रमुख सीट है इस बार सामान्य
18 सदस्यीय रेवाड़ी जिला परिषद के प्रमुख का पद इस बार सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित है जिसके चलते परिणाम के दिन से ही कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा शुक्रवार को जिला प्रमुख के साथ जिला की सभी 7 पंचायत समिति के चेयरमैन व चेयरपर्सन पद के लिए होने वाले चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिला प्रमुख के चुनाव के लिए 23 दिसंबर की तिथि तय की गई है। इस दिन एडीसी की अध्यक्षता में ज़िला पार्षदों की मीटिंग तय की गई है।
जिला प्रमुख के साथ रेवाड़ी, डहीना ब्लॉक समिति के चेयरमैन का भी होगा चुनाव
26 को नाहड़ -धारूहेड़ा और 27 को बावल, खोल और जाटूसाना ब्लॉक समिति चेयरमैन चुने जाएंगे
कुर्सी के लिए लागाएंगे ताकत
जिला प्रमुख के साथ ही 23 दिसंबर को रेवाड़ी और डहीना पंचायत समिति के क्रमश: चेयरपर्सन और चेयरमैन पद के लिए भी इसी दिन चुनाव कराए जाएंगे। रेवाड़ी पंचायत समिति का पद महिला के लिए आरक्षित है जबकि डहीना का पद पुरुष के लिए है।
हालांकि चेयरपर्सन और चेयरमैन पद के लिए भी पूरा जोर आजमाइश होने की संभावना है लेकिन अहम चुनाव जिला प्रमुख का है। चौधर के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के समर्थक ताकत लगाएंगे।
Rewari News: खरखडा कालेज में स्वयं सेवको ने चलाया सफाई अभियान
5 पंचायत समितियों के चुनाव 26 और 27 को
रेवाड़ी और डहीना के बाद 26 दिसंबर को नाहड़ व धारूहेड़ा पंचायत समिति के चेयरमैन पद का चुनाव कराया जाएगा। यहां पर भी पुरुष के पद आरक्षित है। इसी तरह 27 दिसंबर को खोल, जाटूसाना और बावल पंचायत समिति के चेयरपर्सन और चेयरमैन पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
खोल का पद अजा महिला के लिए जबकि जाटूसाना का पद महिला के लिए है। रेवाड़ी के लिए एसडीएम होशियार सिंह नाहर के लिए तहसीलदार रेवाड़ी और धारूहेड़ा के लिए जिला राजस्व अधिकारी, बावल के लिए एसडीएम बावल, खोल के लिए सीटीएम और जाटूसाना के लिए रोडवेज जीएम को प्राधिकृत अधिकारी लगाया है।