Breaking News: NHAI ने करवाया राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज !

NH PANI

पांच साल बाद जागा प्रशासन, हाईवे पर फिर आया  काला पानी
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर राजस्थान से आ रहे कैमिकल युक्त पानी को लेकर हाईवे अथोरिटी के प्रोजेक्ट अधिकारी ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करयाया है। जबकि इससे पहले हरियाणा प्रदूषण नियंंत्रण विभाग ने भी जुलाई माह में राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।सुनहरा मौका: हरियाणा सरकार महिलाओं को दे रही राशन कोटा, जानिए कैसे करें अप्लाई

NH PANI 3

कोई असर नही: बता दे कि पिछले पांच साल से धडल्ले से कैमिकल युक्त पानी धारूहेड़ा में छोडा जा रहा है। कैमिकल युक्त् पानी को कई बार सरकार सरकार को चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

fir raj pani

 

एनजीटी भी जुर्माना लगा चुकी है, लेकिन बार बार चेतावनी के बावजूद धडल्ले से काला पानी छोडा जा रहा है। दो ​दिन से राजस्थान के भिवाडी छोडा गया कैमिकल युक्त पानी हाईवे पर पहुंच गया है।Haryana: रेवाड़ी में बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या

जाम हुआ आम: हाईवे पर जमा पानी से एक ओर सउक क्षतिग्रसत हो रही है। वहीं दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती हैं आये दिन वाहन चालक परेशान है, लेकिन कोई सुनवाई नही की जा रही है।Political News: संसद में नारायण राणे की भाषा पर बवाल, ‘तुम्हारी औकात निकालूंगा’

jam pani nh

मामला दर्ज: दिल्ली जयुपर हाईवे के पोजेक्ट मैनेजर धीरज कुमार की शिकायत पर सेक्टर छह थाना पुलिस ने छोडे जा रहे काले पानी को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब देखना यह है कि मामला दर्ज होने पर पानी रूकेगा या नही।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan