धारूहेडा: सेकटर-6 थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान धारूहेडा शिवनगर निवासी रोहित तथा रेवाडी निवासी दुर्गान्नद यादव के रूप मे हुई है। आरोपी चोरी की बाइक को बेचने के लिए राजस्थान ले जा रहे थे। Haryana News: राजस्थान से आ रहे हरियाणा में अवैध हथियार
सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि दो नौजवान बिना नंबर मोटरसाईकिल से आ रहे थे। रूकने का इशारा किया तो वो भागने लगे। बाइक मोडते ही वे गिर गए। जब बाइक के कागजात मांगे तो वे कोइ जबाब नहीं दे पाए। पूछताछ में दोनो ने स्वीकार किया है ये बाइक चोरी की है। पुलिस ने बाइक जब्त कर दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Haryana News: गढ़ी बोलनी से राजस्थान सीमा तक बनेगा 4 लेन मार्ग: सहकारिता मंत्री
भरतपुर में बेचते है बाइक’ हरियाणा से चोरी हुई बाइको को औने पौने दामो मे भरतपुर मे बेचा जाता है। अगर महज पाचं मिनट पुलिस चैकिंग नहीं कि तो आरोप बाइक लेकर भिवाडी पहुंच चुके होते।
आरोपितो ने बाइक की नंबर प्लेट हटाई हुई थी ताकि पुलिस को चकमा देकर आसानी से हरियाणा से राजस्थान पहुंच सके। आरोपी दिनभर रैकी करके सार्वजनिक स्थलो पर खडी बाइको को उठाते थे।