Dharuhera: Duty जा रही युवती का बाइक सवार ने झपटा फोन

PHONE CHHINA

धारूहेडा: कस्बे में छीना झपटी की वारदाते नहीं थम रही है। एक बार फिर बास रोड पर बाइक सवार युवक एक युवती के पास फोन झपट ले गए। युवती ने शोर मचाया लेकिन जब निकल चुका था।Suicide: हरियाणा के रेवाडी में हरियाणा पुलिस कर्मी ने तीसरी मंजिल से क्यों लगाई छंलाग, जानिए क्या है पूरा मामला

 

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में संतोष कालोनी की रहने वाली रेखा देवी ने बताया कि वह डूयटी के लिए भगत सिंह चोक की ओर आ रही थी कि बास रोड पर बडा दरबाजा के पास बाइक सवार उसका फोन झपट ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।