दिल्ली- हरियाणा रैपिड कॉरिडोर को लेकर आया बडा अपडेट, जानिए अब् क्या रहेगा रूट

RAPID TRAIN 2

हरियाणा:दिल्ली- हरियाणा रैपिड कॉरिडोर रूट में बडा बदलाव किया जा रहा है। नए प्लान में रैपिडएक्स कॉरिडोर गुरूग्राम से एयरोसिटी के रास्ते प्रवेश करेगा तथा साइबर हब गुरूग्राम का पहला स्टेशन होगा। जबकि पहले ऐसा नही था।Haryana: सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 1 नवंबर को मिलेगा मनोहर तोहफा

 

जानिए कहां से गुजरेगी ट्रेन

इससे पहले कॉरिडोर का एलाइनमेंट पुरानी दिल्ली- गुरुग्राम रोड से होकर जा रहा था। यहां रैपिडेक्स ट्रैक केवल एनएच-8 पर सिग्नेचर टावर्स पर उपलब्ध था।

लेकिन अब यह लाइन गुरुग्राम के साइबर हब, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और खेड़की दौला स्टेशन के साथ- साथ पूरे गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (एनएच- 8) विस्तार से होकर गुजरेगी। यानि काफी क्षेत्र को कवर किया जाएगा।LML Star EV: इस Electric Scooter में मिलेगी 300Km की धाकड़ रेंज, भूल जाएंगें Hero-Honda की बाइक

पूरा दिल्ली सेक्शन होगा अंडरग्राउंड
रैपिडेक्स का पूरा दिल्ली सेक्शन अंडरग्राउंड होगा। पहले रैपिडेक्स का रूट एयरोसिटी से कापसहेड़ा बॉर्डर और आगे पुरानी दिल्ली- गुड़गांव रोड होते हुए अतुल कटारिया चौक तक था। खेड़की दौला तक पहुंचने के लिए सिग्नेचर टावर्स और राजीव चौक को पार करने का प्रस्ताव था।

रैपिडेक्स कॉरिडोर के दिल्ली हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यहां रैपिडेक्स सराय काले खां से शुरू होकर जोर बाग और रीका होते हुए एयरोसिटी तक जाएगी। लेकिन रैपिडेक्स का पूरा दिल्ली सेक्शन अंडरग्राउंड होगा।Rewari: किसान का ईंट से फोडा सिर, लूट ले गए 25 हजार नकदी व सोने की चैन, जानिए कौन थे वो

जानिए क्या होगा नया रूट
नई योजना के मुताबिक, रैपिडएक्स ट्रैक दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेसवे के साथ एयरोसिटी से साइबर हब से होकर गुजरेगा। साइबर हब से यह एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ खेड़की दौला में शिफ्ट हो जाएगा, जहां 3 लेवल का अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा।

इसके अगले तीन स्टेशन मानेसर, पचगांव और धारूहेड़ा भूमिगत होंगे। ट्रैक पिछली योजना से अलग, धारूहेड़ा में समाप्त होगा। इनता ही नहीं धारूहेडा इसके लिए एक अलग से छोटा प्लाट भी लगाया जाएगा। ​जिसके चलते जमीन अधिग्रहण की जा