कमेटी बनाने के बाजवूद नही हुआ समाधान, केवल कागजो में हो रही बैठक
Bhiwadi/Rewari, Best24News : आसमान में बादल तो जरूर छाए लेकिन बरसात की एक बूंद भी नहीं आई। इसके बावजूद इसके सोहना स्टेट हाईवे पर महेश्वरी के पास सडक पानी से लबालब हो गई। एक बार फिर बिन बरसात के ही सडक दरिया बन गई है।Bhiwadi Crime: धारूहेडा के युवक ने रची लूट की झूठी कहानी, जानिए फिर क्या हुआ?
बता दे कि भिवाड़ी में हजारों की संख्या में उद्योग इकाईयां संचालित है जो अपनी कंपनियों का केमिकल युक्त गंदा पानी रीको और बीड़ा के नालों में छोड़ती है। यह पानी सीईटीपी प्लांट में जाकर जमा होता है। और वहां पर इसका शोधन किया जाता है लेकिन शहर के आसमान पर बादल छाते ही ये उद्योग इकाईया भारी मात्रा में अपना केमिकल युक्त गंदा पानी इन नालों में छोड़ती है।
जिससे यह गंदा पानी ओवरफ्लो होकर धारूहेडा में आता रहता है । जिससे शहर के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का तोड़ अभी तक ना तो डीसी निकाल पाए हैं और ना ही राज्य सरकार की तरफ से इसका कोई समाधान हो पाया हैं
Haryana Political News: विधानसभा पहुंचे मंत्री संदीप सिंह, कांग्रेस ने हंगामा कर किया वाकआउट
कमेटी बनी समाधान नहीं: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के चेयरमैन पी राघवेंद्र ने 9 मार्च को नपा धारूहेडा में बैठक ली थी। एडीसी रेवाडी की अगुवाई में 15 लोगो की कमेटी बनाकर इस समस्या का समाधान करवाने की बात हुई थी। अभी हाल में कमेटी बनाकर बैठक तो कभी लेकिन न तो कोई शॉट समाधान नहीं किया गया।
फिर जमा काला पानी: महेश्वरी के पास सडक पर कंपनियों का बदबूदार और काला जमा हो गया है। सड़कों पर बिन बरसात के पानी आना यह कोई पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी रीको और बीड़ा के नालों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भरा है और इसके विरोध में हरियाणा के लोग सड़क पर उतर कर हाईवे तक जाम कर चुके है। लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हो पाया हैं।
धारूहेडा: सोहना रोड पर महेश्वरी के पास जमा हुआ काला पानी