Bhiwadi News : भिवाड़ी के गांव मिलकपुर गुर्जर में पंजाब नेशनल बैंक के पास ड्रेनेज पाईप फट गई। जिसके चलते सडक पर भारी मात्रा में दूषित पानी जमा हो गया। सबसे अहम बात यह है नपा कर्मचारियों को शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है।Bhiwadi News
ग्रामीणो ने बताया कि मिलकपुर गुर्जर गांव में भिवाड़ी में PNB बैंक नजदीक पुरानी काले गंदे पानी की पाइप फट गई है। सुबह से किसी कर्मचारी भी नगर परिषद कर्मचारी ने सुध नहीं ली। इससे आमजन और ग्रामवासी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।Bhiwadi News
बीमारी फैलने का भय: दूशित पानी के जलभराव से लोग परेशान है। इस पानी से बीमारिया फैलने का भय बना हुआ हैं। ग्रामीणो ने ड्रेनेज पाईप का ठीक करवाने की मांग की है।Bhiwadi News