Bhiwadi News: अंधी बहरी सरकार, तिजारा का विधायक हुआ फरार

BHIWADI NEWS

इमरान खान पहुचे भिवाड़ी, नारे बाजी के किया प्रदर्शन
Bhiwadi News: हरियाण व राजस्थान की सीमा व सोहना पलवल हाइवे जलभराव को लेकर भिवाडी वासियों का गुस्सा फुट उठा। कांग्रसे कार्यकर्ताओ न केवल प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की वहीं जमकर खरी खोटी सुनाई।

अंधी बहरी सरकार, तिजारा के विधायक हुआ फरार
लोगो को कहना चुनाव से पहले बडे बडे दावे किए जाते थे भिवाडी की समस्याओं को प्राथमिकता से लिया जाएगा। पिछले कई महीनों से हर बारिश में लोग जलभराव से परेशान है। कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। केवल कागजों मे प्रोजेक्ट बन रहे है। पानी निकासी कोई व्यवस्था ही नहीं है।

alwar by passs
इमरान खान पहुचे भिवाड़ी: तिजारा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इमरान खान बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भिवाड़ी पहुंचे। सबसे पहले वे अलवर बाइपास पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। Bhiwadi News

इसके बाद बीड़ा ऑफिस पहुंचे और बीड़ा अधिकारी सलोनी खेमका से जलभराव को लेकर मुलाकात की। बीड़ा अधिकारी सलोनी खेमका न तो कोई जबाव नहीं दिया ओर न ही ज्ञापन लिया।Bhiwadi News

गुस्साए लोग लोगो के साथ इमरान खान बीड़ा ऑफिस के बाहर ही जाजम बिछाकर धरने पर बैठ गए। साथ ही भिवाड़ी प्रशासन सहित सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।Bhiwadi News

ALWAR BYPASS

पानी की निकासी के अभाव में पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है, व्यापारियों का व्यापार ठप हो चुका हैै जलभराव के चलते लोग घरों में कैद हो चुके हैं। शहर के स्कूल जलमग्न है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।Bhiwadi News

पिछले दो पहले भी लोगो ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया था, लेकिन सराकर के पास कोई योजना ही नही है। मंत्री व अधिकारी जेब भरने को लगे हुए है। अगर धरातल पर काम होता तो आज ये दिन नहीं देखना पडता।Bhiwadi News