मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Bhiwadi: बाबा मोहनराम के लक्खी मेले में उमडा जनसेलाब

On: August 31, 2023 12:38 PM
Follow Us:

भिवाड़ी: बाबा मोहनराम का तीन दिवसीय लक्खी मेला बुधवार से शुरू हो गया है। मेले में अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुरक्षा के चलते जगह जगह बिना वर्दी के पुलिस बल तैनात किया गया है, वही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

एसपी ले लिया जायजा

मेला क्षेत्र को जाने वाले सभी रास्तों पर बेरीकेडिंग लगाकर नाकाबंदी की गई है। जिससे कि मेला क्षेत्र में भक्तों का दबाव बढऩे पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। सुबह-शाम ही भक्तों की भीड़ रही। वैसे भी रक्षाबंधन का मुहूर्त बुधवार और गुरुवार को होने से भक्तों की संख्या कम रही।

यह भी पढ़ें  Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन किसानों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

मेले के उपलक्ष्य में बनाए गए कंट्रोल रूम में हर वक्त अधिकारी तैनात रहेंगे। मेला स्थल पर लगाए गए चिकित्सा शिविर में श्रद्धालुओं को उपचार मिल सकेगा। आगजनी की घटना से निपटने के लिए दमकल को भी मेला स्थल पर खड़ा किया गया है।Rewari: CM Flying ने उप तहसील धारूहेड़ा में मारी रैड, 10 कर्मचारी मिले गैर हाजिर

BABA MOHAN RAM 1

एसपी कार्यालय से हर वक्त मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ एवं अन्य स्थिति का जायजा लिया जा सकेगा। वहीं ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें  अग्निपथ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए किन जिलों के लिए होगी भर्ती

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए इसके लिए पुलिस व प्रशासन के लिए पूख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसका स्क्रीन एसपी कार्यालय से जोड़ा गया है।

मेले के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए भिवाड़ी पुलिस सहित आरएसी के करीब 1500 कर्मचारी तैनात रहेंगे इसके अलावा जहर खुरानी, चेन स्नेचिंग, मोबाइल स्नैचिंग सहित लूटपाट की घटनाओं पर नजर रखने के लिए सादा वर्दी में डीएसटी के जवान भी नजर रखेंगे।वाह! सिर्फ 406 रुपए में मिल रहा है ये E Scooter, बिना लाईसेंस कहीं भी चलाएं

यह भी पढ़ें  Dharuhera: मीरपुर से युवक गायब, सेक्टर छह से बाइक चोरी

 

milakpur mela

मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस नाके व पार्किंग बनाई गई है साथ ही सभी जगह पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहेगा।

एसपी करण शर्मा एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बुधवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पहले दिन भक्तों की संख्या सीमित रहने से किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं मिली। इसलिए पुलिस प्रशासन ने रिजर्व लाइन पर चौपहिया वाहनों को भी नहीं रोका।

 

 

 

 

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now