Rewari News: आशा किरण में बच्चो को कराया योगाभ्यास

BREAKING NEWS

21 जून को मनाया जाएगा विश्व योग दिवस

रेवाडी: पतंजलि योग समिति एवं नव सृष्टि योग एवं शोध संस्थान के सहयोग से आस्था कुंज रेवाड़ी व आशा किरण सेंटर धारूहेड़ा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग व स्वास्थ्य जागरूकता के संदर्भ में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।

डायल-112: हरियाणा में भर्ती होगें 3500 ड्राइवर-Best24newsआस्था कुंज में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी एवं नव सृष्टि योग संस्थान के संस्थापक युद्धवीर व योग शिक्षिका कांता के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।

Haryana Crime: यूपी से ‘हथियारो’ की होम ‘डिलीवरी’.. ऐसे चढे हत्थे-Best24News
दूसरी ओर आशा किरण धारूहेड़ा में आयुष योग सहायक नितिन यादव के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।
उन्होंने बच्चों को योगिंग-जॉगिंग, सूर्य नमस्कार व आसनों के अभ्यास करवाएं। उन्होंने सभी बच्चों को प्रतिदिन सुबह समय से उठकर योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें आदर्श दिनचर्या अपनाते हुए अपने जीवन को नई दिशा प्रदान करनी है।

उन्होंने कहा की 21 जून को विश्व योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जो कि भारतवर्ष की ही देन है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है। हम योग व आयुर्वेद के साथ जुड़कर पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते है।

Rewari news: हरियाली को संजोए रखने का लिया ‘संकल्प ‘-Best24news
युद्धवीर ने इस योग सत्र के आयोजन करवाने के लिए मुख्य न्यायिक एवम दंडाधिकारी व जिला विविध सेवा प्राधिकरण की सचिव वर्षा जैन का धन्यवाद किया। श्रीमती वर्षा जैन ने इस मौके पर कहा कि योग जीवन को अनुशासित करने में अहम भूमिका निभाता है और तन और मन को स्वस्थ रखता है इससे हमारे कार्यशैली पर भी अनुकूल असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा और इसके साथ-साथ कानून जागरूकता शिविरों का भी आयोजन समय-समय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा