वेतन बढाने की मांग को लेकर सडको पर उतरे कर्मचारी, पुलिस बल तैनात
धारूहेडा: बावल यूनीपोडैक्ट मे पिछले सात दिन से हडताल है। वहीं मंगवार को औद्योगिक कस्बे के प्लाट न 7 स्थित एपटिव कंपनी में कर्मचारी वेतन बढाने की मांग लेकर हडताल पर आ गए है। कंपनी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया हैाRewari: विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर क्वाईल व तेल चोरी
बता दे कि हर साल स्थाई कर्मचारियो वेतन बढाया जाता है। अस्थाई कर्मचारियों का आरोप है कि कई सालो से कर्मचारियों का वेतन नही बढाया जा रहा है। परेशान होकर गुस्साए कर्मचारी मंगलवार को हडताल पर आ गए है। फिलहाल 500 से अधिक कर्मचारी हडताल पर आ गए हैं
उत्पाद: कंपनी वाहनों के इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर के डिजाइन, निर्माण और असेंबल करती है, जिसमें इंजीनियर घटक उत्पाद, कनेक्टर, केबल प्रबंधन, वायरिंग असेंबली और हार्नेस, विद्युत केंद्र और हाइब्रिड हाई वोल्टेज और सुरक्षा वितरण प्रणाली आदि शाामिल है।
छावनी बनी कंपनी– कंपनी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रबंधन की मनमर्जी के चलते कर्मचारी परेशान है। बार बार अपील करने के बावजूद सुनवाई नहीं होने के चलते गुस्साए कर्मचारियो ने यह कदम उठाया गया है। कर्मचारियों का कहना है पिछले पांच साल से उनकी तनखाह नही बढाई जा रही है। कर्मचारियों का कहना है पिछले पांच साल से उनकी तनखाह नही बढाई जा रही है।
उनके केवल 11 हजार रूपए दिया जा रहा है। वे 15 से 20 साल पुराने कर्मचारी है। सबसे अहम बात है इतना कम होने के बाबत श्रम विभाग को पता होेने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैा
Rewari: रंजिश को लेकर CAR को लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई फोटोज
बातचीत के लिए तैयार- कर्मचारी हडताल पर चले गए है। दिवाली पर्व के चलते उत्पादन ठप हो गया है। एचआर प्रभारी लोकेश कोशिका कहना है प्रबंधन बातचीत के लिए तैयार है।