Admission Celebration: यहां के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय हरि नगर में प्रवेश उत्सव पर हवन का आयोजन किया गया। आचार्य योगेंद्र ने हवन करवाया तथा बच्चों को हवन की महत्ता के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय प्रभारी नितोश कुमारी ने प्रवेश उत्सव पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए नई सत्र की तैयारी के बारे में जागरूक किया। हवन में अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी आहुति थी।
इसी कड़ी में उनके विद्यालय में प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा विद्यार्थियों का स्वागत कर नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत की गई।
प्रवेश उत्सव जैसे कार्यक्रम से बच्चाें में न केवल नई ऊर्जा का संचार होता है बल्कि वे सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित होते हैं।
समापन के बाद बच्चों को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया तथा स्टेशनरी व पुस्तक के वितरित की। इस मौके पर पूनम सैनी, संदीप, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।