धारूहेडा: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास एक कार की चपेट मेें आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के गांव धपोलासेरा निवासी मोहित के रूप मे हुई है। सेक्टर छह थाना पुलिस को शिकायत में कापडीवास निवासी नितेश ने बताया कि वह किसी काम से धारूहेडा जा रहा था। हाईवे पर एक कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। जब वह उसके पास से गुजरा तो उसने देखा तो घायल श्रमिक उनके एक परिजित का साला मोहित हैं। उसने उसे धारूहेडा अपेक्स मे भर्ती करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रोहतक रैफर कर दिया। जहां पर करीब 24 वर्षीय मोहित की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने नितेश के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।