Accident in Rewari दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने कर्मचारी को कूचल दिया। हादसे के बाद वह फरार हो गया।थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे अलवर के गादुवास के रहने वाले मनोज ने बताया कि वह तथा उसका भाई सुनील भिवाडी एक निजी कपंनी में कार्यरत है।
दोनो धारूहेडा में एक ही मकान में किराये पर रहते है। वह कमरे से डयुटी पर जा रहा था कि हाईवे पर बेस्टेक के पास रोड को पैदल पार करते उसे एक वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
उसे भिवाडी भर्ती करवाया गया जहां पर उसने दम तोड दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शव परिजनों को सोंप दिया हैं।

















