रेवाड़ी: सुनील चौहान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्र हितों की मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य मांगे रखते हुए कहा कि ओड सेमेस्टर के रिजल्ट तुरंत प्रभाव से प्रकाशित किए जाए। जिन महाविद्यालय यूटीडी ने आंतरिक मूल्यांकन की सूची प्रकाशित नहीं की, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। पीजी कोर्स में एडमिशन क्राइटेरिया को 45 परसेंट किया जाए। जिन कोर्सेज की सीटें घटाई गई थी, उन्हें दोबारा से बढ़ाया जाए। वहीं स्पेशल चांस की प्रक्रिया को स्पष्ट किया जाए व एलएलएम कोर्स को शुरू किया जाए।
प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि आईजीयू दक्षिण हरियाणा की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है।ऐसे में पीजी कोर्सेज़ की इतनी कम सीटें होना बहुत गम्भीर विषय है। जिन कोर्सेज़ की महाविद्यालयों में 60 सीटें है, वही विश्वविद्यालय में उन्ही कोर्सेज़ की सिर्फ़ 20 सीटें है। स्पेशल चान्स आज हरियाणा की लगभग हर यूनिवर्सिटी में है। आईजीयू के विद्यार्थियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो महाविद्यालय प्रशासन इन सभी मांगों को मांग ले। अन्यथा परिषद 26 अगस्त से निरंतर धरने प्रदर्शन पर बैठेगी। इस मौके पर अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विशाल राव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सैनी , योगेश भारद्वाज, केएलपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष कपिल कल्याण, केएलपी इकाई मंत्री विशाल राव, राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष काजल राजपूत अविनाश, सौरव यादव जाखनी, धारूहेड़ा नगर मंत्री दीपक यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।