HARYANA

राम भरोसे एटीएम: हिसार में गैस कटर से ATM काटकर चोरी कर ले गए 3.82 लाख रुपए

​हरियाणा: सुनील चौहान। एक बार फिर एटीएम पर गार्ड नहीं होने के चलते शातिर गिरोह हिसार जिले में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने ATM काटकर 3.82 लाख रुपए चुरा ले गए। वारदात हिसार-भादरा स्टेट हाईवे पर गांव भिवानी रोहिला में बने यूनियन बैंक के एटीएम में अंजाम दी गई। बालसमंद चौकी पुलिस वारदात की जांच कर रही है। मौके पर जांच पड़तला करने डीएसपी नारायण सिंह भी पहुंचे।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: काजल राघवानी और यश कुमार का लेट-नाइट रोमांस ‘देहिया के गर्मी’ में स्क्रीन पर आग लगा रहा है, अभी देखें

बालसमंद चौकी से जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घटना रात के डेढ़ बजे की है। चोर गैस कटर लेकर एटीएम बूथ में घुसते हैं और यहां लगे सीसीटीवी की तार को काट देते हैं। इसके बाद की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है। सुबह जब लोग एटीएम में पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे तो एटीएम टूटी हुई मिली। लोगों ने इस बारे में पुलिस को बताया।

Haryana free Scooty Yojana
Haryana free Scooty Yojana: लड़कियों के उज्जवल भविष्य के हरियाणा सरकार ने चलाई फ्री स्कूटी योजना! जानें कैसे करें आवेदन

वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एटीएम की हालत को देखकर लग रहा था कि मशीन को गैस कटर से काटा गया है। कटर की आग से मशीन के पार्ट भी जल गए थे। पुलिस के अनुसार, बैंक अधिकारियों ने बताया कि मशीन से 3.82 लाख रुपए चोरी किए गए

Haryana News
Haryana News: अब महिलाओं को आसानी से मिलेगा लोन, ऐसे करें Apply

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button