धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे (National Highway 48)पर खरखडा के पास चीनी से भरा एक ट्राला हाईवे पर पलट गया। जैसे लोगो को पता चला कि चीनी का ट्राला पलट गया है तो वहा पर चीनी के बैग लूटने वाले भी पहुंच गए। चालक ने तुरत पुलिस को फोन दिया।National Highway 48 पर फिर लगा जाम, तालाब बनी सर्विस लाईन, देखिए वीडियो
पुलिस आने के बाद चालक को राहत मिली। अगर कुछ देर पुलिस नही आती तो राहगीर चीनी के बैगो का लूट ले जाते।
बता दे कि दिल्ली से बावल की ओर से चीनी से भरा ट्राला जा रहा था। ट्राले में सरकारी राशन की चीनी लदी हुई थी। खरखडा के पास ट्राले का बीच का हिस्सा टूटा गया तथा ट्राले का पीछे का हिस्सा हाईवे पर पलट गया।
बडा हादसा टला: ट्राले के पीछे पीछे दो कार व दो बाइक सवार आ रहे थे। गनीमत यही रही कि ट्राले के पलटने के चलते दोनो वाहन उसकी चपेट में नही आए। हाईवे पर ट्राले के पलटने के चलते जयुपर मार्ग पर जाम जैसी स्थिति हो गई। चालक का कहना है वहां पर भारी भीड जमा हो गई।National Highway 48 पर फिर लगा जाम, तालाब बनी सर्विस लाईन, देखिए वीडियो
भीड मे कई लोगो ने चीनी के बैगो का उठाने का प्रयास किया। चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद ट्राले को हाईवे से हटवाया गया तथा भीड का तीतर बीतर किया। हाईवे पर काफी समय जाम जैसी स्थिति बनी रही।
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर पलटा चीनी से भरा ट्राला