बावल: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हरियाणा राजस्थान सीमा से सटे जयसिंहपुर खेड़ा में आधा दर्जन दुकानों पर छापेमारी की तो टीम के होड उड गए। दुकानों पर टाटा कंपनी का लोगो लगाकर नकली यूरिया (Diesel Exhaust Fluid बेचा जा रहा था। पुलिस ने दो दुकानदारों को मौके पर दबोच लिया है, जबकि 4 दुकानदार भागने कामयाब हो गए।Rewari: अनाज मंडी में पर्याप्त सुविधाएं नहीं: न टीन शेड, न ही पेयजल, भटक रहे किसान
बावल पुलिस के अुनसार फरीदाबाद के डबुआ निवासी अवतार सिंह ने बताया कि वो गुरुग्राम की प्रोटेक्ट आईपी कंपनी में कार्यरत है। उसने सूचना मिली थी बाबल में टाटा मोटर्स के नाम पर नकली प्रोडेक्ट बेचा जा रहा है।Political News: कोसली से टिकट की उम्मीद नही लगी, चुनाव से पहले जगदीश यादव ने छोडी BJP
हाईवे पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर बनी दुकानों पर छापेमारी की तो टाटा मोटर्स कंपनी के बैज पर नकली डेईफ (यूरिया) की बाल्टी बेची जा रही थी। पुलिस ने कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ बावल जयसिंहपुर खेड़ा स्थित 6 दुकानों पर छापेमारी की।
टीम ने मौके से नकली डेफ (यूरिया) की 76 बाल्टी बरामद की गई है। मौके पर दुकानदार जयदयाल और मोनू को दबोच लिया है, जबकि चार दुकानदार भागने में कामयाब हो गए। छापेमारी के दौरान अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने कपंनी की शिकायत पर दुकानदारों के खिलाफ बावल थाना में कॉपीराइट के तहत केस दर्ज किया गया है।
Rewari: अनाज मंडी में पर्याप्त सुविधाएं नहीं: न टीन शेड, न ही पेयजल, भटक रहे किसान
धडल्ले से चल रहा खेल
बता दे कि जयसिंहपुर खेड़ा राजस्थान और हरियाणा का बॉर्डर है। यहां से हजारों की संख्या में ट्रक, ट्रॉला और अन्य वाहन रोजाना गुजरते है। इन्हीं दुकानों की आड़ में नकली डेईफ बेचा जा रहा था। सस्ते व डूप्लीकेट माल के कंपनी रेट वसूला जाता है। ग्राहक को टैग लगा होने के चलते पता नहीं चलता कि मॉल नकली है या असली।