ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं से ही पैदा होते हैं ओलंपियन :जिलेसिंह
धारूहेडा: महाशिवरात्रि के उपलक्ष में गांव डूंगरवास में आयोजित की गई दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के दौरान हुए कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हिसार ने चरखी दादरी को हरा कर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया। विजेता को 15 हजार व उप विजेता चरखी दादरी को 11 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ बाबा रूपादास मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मास्टर महेंद्र सिंह भाटोटिया ने किया।Rewari News: धारूहेडा में मिली डेड बोडी, नहीं हुई शिनाख्त
इस दौरान कमेटी के सचिव मास्टर सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सजन फौजी, वरिष्ठ सदस्य भूदेव, मास्टर कुलदीप, रोहतास, प्रदीप पंच, पूर्व सरपंच नवल फौजी, जीतू भोला, मास्टर उमराव, नीरज भाटोटिया सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बैंक ऑफ बड़ौदा के हरियाणा-चंडीगढ़ कॉरपोरेट हेड जिलेसिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
अपने संबोधन में जिले सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में होने वाली ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से ही देश को ओलंपियन मिलते हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि नशा आज समाज को खोखला कर रहा है युवा पीढ़ी की न केवल नैतिक जिम्मेदारी बल्कि यह दायित्व है कि वह इस बुराई को समाज से खत्म करें। उन्होंने युवाओं को योग, प्राणायाम, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया।Haryana news: हर गांव में खुलेगी पैक्स शाखाएं, हर शाखा होगी कंप्यूटरीकृत: डॉ.बनवारीलाल
समापन अवसर पर बालियर कलां के पूर्व सरपंच सूरज सिंह, प्रीतम सरपंच जोनवास, राजकुमार सरपंच खलियावास, करण सरपंच रासगन, डूंगरवास के सरपंच विपिन कुमार, पूर्व सरपंच खलियावास राम नारायण यादव, प्रधानाचार्य बबीता यादव, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ जतिन कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर गांव के बच्चों ने देश भक्ति में भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व योग क्रियाओं की प्रस्तुति भी दी।
मंच से योग शिक्षक महेश भाटोटिया, पिंकी यादव और शिक्षिका ममता यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कमेटी ने परंपरा के अनुसार आसपास के पांच गांवों के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को भी सम्मानित किया गया।
Haryana News: 700 से अधिक गौशाला, फिर भी 83 हजार बेसहारा पशु सडको पर..जानिए कहां से आ रहे है गोंवश
ये रहा परिणाम: महिलाओं की मटका दौड़ में अनिल रेवाड़ी ने प्रथम, गोकलगढ़ की पिस्ता देव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गोला फेंक (महिला) में रिया मसानी प्रथम, अनुज मसानी द्वितीय स्थान पर रही। रस्साकशी में हाथी एक्सप्रेस डूंगरवास की टीम ने चरखी दादरी की टीम को हराया।
100 मीटर दौड़ (ओपन कैटेगरी ) में गगन जोनावास प्रथम, गजेंद्र अटेली द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ मेंगजेंद्र अटेली प्रथम, कपिल ऊंचा माजरा दूसरे स्थान पर रहे।
रेवाडी में रविवार को सरकुलर रोड रहेगा बंद: DC
16 मीटर दौड़ में अमित रेवाड़ी पहले, कपिल ऊंचा माजरा द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में राहुल गिगलाना ने प्रथम, अमित राजियावास ने दूसरा स्थान हासिल किया, लड़कियों की दौड़ ( अंडर 14) में दिव्या डूंगरवास ने पहला, खुशी रासगन ने दूसरा स्थान हासिल किया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों की दौड़ में अलवर के गजेंद्र ने प्रथम संतराम ढाकिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। गोला फेंक ( ओपन कैटेगरी) में मसानी के सचिन प्रथम वह इसी गांव के अजय दूसरे स्थान पर रहे।