सेंट्रल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड की टीम ने धारूहेडा में किया औचक निरीक्षण, पानी व मिटटी के लिए सैंपल

धारूहेडावासियों ने ज्ञापन सौंपकर दी रोड जाम करने की चेतावनी
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बा भिवाडी से आ रहा ररायन व दूषित पानी धारूहेडा वासियो के लिए परेशानी बना हुआ है। शनिवार को सेंट्रल पोलूशन कंट्रोल बोर्ड से सुनील मीणा व राष्ट्रीय प्यार्वरण अभियांत्रिकी अनुंसधान संस्थान से डा एसके गोयल ने धारूहेडा में हो रहे जलभराव, सेक्टर छह मे बने एचएचवीपी की ओर से एसटीवी का निरीक्षण किया। इस मौके धारूहेडा मे मिटटी व पानी के सैंपल भी लिए गए। इस मौके पर गुस्साए धारूहेडा वासियो ने भिवाडी में एसटीपी बनने तक अस्थाई समाधान करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर हरियाणा प्रदूषण नियत्रण बोर्ड धारूहेडा के क्षेत्रीय अधिकारी मोहित मुदगिल, नपा उपचेयरमैन सत्यनारायाण भी मौजूद रहे।

 

STp dhr
गौरतलब है कि करीब एक दशक से भिवाडी से रसायन एवं दूषित पानी छोडा जा रहा है। एनजीटी में याचिका दायर के बाद कई बार भिवाडी प्रशासन को फटकार लगाई जा चुकी है, लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हर बार एनजीटी में अलवर प्रशासन की ओर से समाधान करने का आश्वसन दिया जाता है, लेकिन लगातार पानी छोडा जा रहा है।दूषित पानी से महेश्वरी, गढी अलावलपुर, मालपुरा के साथ औद्यो​गिक कस्बे की जमीन खराब हो चुकी है। पूर्व चेयरपर्सन सुमित्रा मुकदम की ओर से एनजीटी मे याचिका दायर की थी, जुर्माना लगाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। टीम ने जलभराव वाले स्थानो का दौरा किया तथा सेंपल भी लिए।

 

kala pani

विरोध जताते हुए सौंपा ज्ञापन: बार बार शिकायत करने के बावजूद धारूहेडा रोजान पानी छोडा जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र मे जमा हो रहे पानी को भी टीम दिखा गया। लगाता आ रहे दूषित पानी के विरोध में पूर्व पार्षद दिनेश मुकदम, डीके शर्मा, महेश्वरी के निवर्तमान सरंपच जोगेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह पहलवान, मनोज कुमार, त्रिलोक धारीवाल, दीपक मुकदम, राजबीर, सुरेश कुमार आ​दि ने एसटीपी बनाने के तय सीमा तय करने तथा एसटीपी नही बनने समय अस्थाई समाधान करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दस दिन पूर्व सांसद राव इंद्रजीत के पास भी लोगो ने इस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन दिया था। लोगो ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी अगर इसी तरह से भिवाडी से दूषित पानी आता रहा तो लोग दोबारा रोड जाम करने को मजबूर होंगें।