धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर-6 में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नकदी, तीन लाख रूपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव खातीवास निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उसने भिवाड़ी रोड पर प्लाईवुड की दुकान की हुई है। उसकी पत्नी तीन-चार दिन पहले मायके चली गई, जिसके कारण मकान पर ताला लगाकर दुकान पर चला जाता था। वह सुबह ताला लगाकर दुकान पर आ गया था। देर शाम जब दुकान से घर पर पहुंचा तो सेंटर लॉक टूटा मिला। चोर घर से 20 हजार की नकदी के साथ लगभग आधा किग्रा की तागड़ी, पायजेब, लोंग सहित अन्य सामान चुरा ले गए। धारूहेड़ा सेक्टर छह थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।