धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे में हाईवे पर लिफ्ट देकर लूटपाट की वारदातें थम नहीं रही है। एक बार फिर हाईवे न 48 पर धारूहेडा से लिफ्ट देकर कार सवार बदमाशो ने कंपनी निदेशक को हथियार के बल पर लूट लिया तथा उसके निखरी के पास उतारकर धमकी देते हुए फरार हो गया। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के चिडावा के गांव लांबा निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि उसका खुद का बिजनेस है। वह एचएसकेजे इंजीनियर कंपनी का निदेशक है। वह 19 सितंबर रात को जयपुर जाने के लिए धारूहेडा स्थित ओवरब्रिज के पास खडा हुआ था। इसी बीच दिल्ली की ओर से एक बेगनआर कार आई तथा चालक ने जयपुर जाने के लिए आवाज लगाई। जयपुर जाने के लिए वह कार मे बैठ लिया। कार में चार युवक पहले ही बैठे हुए थे। कुछ दूरी पर जाते ही एक युवक ने उसे कहा कि उसे उलटी आ रही है तथा वह खिडकी साईड में बैठ, उसे बीच में बैठा दिया। उसके बैठते ही एक युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी है। एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तोल लगा दिया। आरोपितो ने उसके पास से करीब 8 हजार रूपए नकदी, दो एटीएम, मोबाइल, लेपटॉप छीन लिया। लूटपाट के पास हाईवे पर कार का वापिस दिल्ली मार्ग पर मोड दिया तथा उसे खिजरी के पास किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते दिल्ली की ओर फरार हो गए। जांच अधिकारी एसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।