धारूहेडा: सुनील चौहान। यूरो इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘अतुल्य भारत’ था। कार्यक्रम में भारत की संस्कृति व सभ्यता काविहंगम दृष्य देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू दुबे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चेयरमैन सतबीर यादव जी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा दुगुनी करदी। सरस्वती वंदना व स्वागत गायन प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के नन्हे उस्तादों ने ऐसा समां बाँधा कि दर्शक करतल ध्वनि से उनका प्रोत्साहन करने से अपने-आप को रोक न सके। मेधावी विद्यार्थियों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। दर्शकगण आनंद विभोर हो गए। प्रधानाचार्या जी ने सभी को सहयोग करने व पधारने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।