भिवाडी में स्टूडेंट ने पिस्र्तल से सिर में गोली मार किया सुसाइड, जानिए क्यों किया ऐसा ?

भिवाडी: सुनील चौहान। तनाव को लेकर आजकल स्टूडेंट जान गंवा देते है। भिवाडी मे बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट करीब 17 वर्षीय यश यादव ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले वह अवैध पिस्टल कहां से लेकर आया था, पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है। हाल ही में 12वीं पास करने के बाद नोएडा की एक कॉलेज में बीटेक में एडमिशन लिया था। शनिवार को उसे नोएडा जाना था, लेकिन देर शाम को खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने बताया कि यश यादव भिवाड़ी में रहता था। परिवार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। उसका परिवार लंबे समय से भिवाड़ी में रह रहा है। पिता ओमप्रकाश की सेंट्रल मार्केट में कपड़े की दुकान है। घटना के दौरान यश घर में अकेला था। रात में जब बड़ा भाई घर पहुंचा तो कमरे में यश का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
अच्छी रैंक नहीं बनने से था परेशान

रिजल्ट से नहीं था खुश: पुलिस ने बातया कि जेईई के रिजल्ट में यश की बहुत अच्छी रैंक नहीं बनी। इसके कारण सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सका। तब से वह तनाव में था। लेकिन यश यादव ने नोएडा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले लिया था। उस कॉलेज में यश को शनिवार के दिन ही जाना था लेकिन उससे पहले शाम को ही उसने खुद को गोली मार ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 बोर का अवैध कट्टा कहां से लेकर आया।पुलिस अभी मामले की पूरी जांच में लगी है।

सुसाइड के कारणों का पता नहीं:
पुलिस ने बताया कि परिजनों से बात की है, लेकिन अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं लगा है। यश के बड़े भाई ने भी हाल ही में आईआईटी की पढ़ाई पूरी की है। परिवार में केवल चार ही सदस्य दो भाई और माता-पिता हैं। सेक्टर-9 में लोगों को देर रात पता चला कि छात्र ने खुद को गोली मार ली। सुबह पूरे सेक्टर में यह चर्चा थी, लेकिन किसी को भी सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस अभी अवैध रूप से हथियार रखने की जांच भी कर रही है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच में कुछ पता नहीं लगा है। जल्दी पूरी जांच कर खुलासा किया जा सकेगा।