DHARUHERAGURUGRAMHARYANAPOLITICALREWARI

Political news Haryana : बुजुर्गों का आशीर्वाद ही सफलता तक पहुंचाता है: राव इंद्रजीत

सर्व समाज के मिलन का अवसर, होते हैं ऐसे कार्यक्रम
गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा है कि बुजुर्गों के ही आशीर्वाद से ही सफलता मिलती है और जीवन में हर वो मुकाम हासिल होता है जो हम चाहते है। उन्होंने कहा कि आज भी देश व प्रदेश में बुजुर्गों की याद में होने वाला दसोरी काज सर्व समाज के मिलन का स्थान है। केंद्रीय योजना एवं सांख्यिकी मंत्री रविवार को गांव बढ़ा में स्वर्गीय रामौतार राघव के याद में आयोजित दसोरी काज के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

IMG 20211219 WA0080
केंद्रीय मंत्री ने आह्वान किया कि ऐसे कार्यक्रमों में समाज में व्याप्त कुरीतियों को भी समाप्त करने का निर्णय लें ताकि हमारा सामाजिक ताना-बाना और मजबूत हो सके। उन्होंने परिवारजनों को कहा कि वे अपने बुजुर्गों की याद में और भी ऐसे सामाजिक कार्य करवाएं ताकि उनके बुजुर्गों का आशीर्वाद सदा उनके साथ बना रहे।

Haryana New Highway
New Expressway: गुरूग्राम फरीदाबाद से दिल्ली की राह होगी आसान, इस हाईवे को मिली हरी झंडी

https://www.best24news.com/?p=25301

राव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में आज भी बुजुर्गों की याद में धर्मशाला का निर्माण, स्कूल में कमरों का निर्माण, सर्व समाज के लिए पीने के पानी की व्यवस्था जैसे कार्य आज भी करवाए जा रहे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए दिशा देने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक विमला चौधरी, रणधीर राघव , रण सिंह राघव अनिल राघव ,सुनील राघव, जिला पार्षद सतीश नवादा, मास्टर बलबीर मानेसर, मोकलवास सरपंच मनोज यादव, भाजपा नेता हीरालाल लंबरदार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट
New Highway: हरियाणा व राजस्थान को जोडेगा ये नया हाईवे, किन गांवो से होकर गुजरेगा, यहां पढे अपडेट

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button