धारूहेडा: यहां के वार्ड 11 में विशाल कालोनी में बिजली के खंभे के अभाव में केबले लटक रही है। आये दिन मकान मालिक केबलो को खोल देते है जिससे लोग परेशान है। पार्षद व कालोनीवासियो की ओर से शिकायत के दो माह बीतने के बावजूद बिजली का खंभा नही लगया है।
वार्ड पार्षद शीशपाल, महेश यादव, सुभाष , जसबीर, यशबीर, महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घरो में बिजली के कनेक्शन किए हुए हैं। जिस समय कनेक्शन किए गए थे उस समय बिजली बोर्ड की ओर कुछ दिन बाद बिजली का खंभा लागने की बात कही थी। लटकती केबलो का आस पास के घरो से छज्जो से बांधा हुआ है। आये दिन मकान मालिक अपने छज्जो से केबल को खोल देते है, जिससे केबल गली में लटक जाती है। इतना बार केबलो को उनके छज्जो पर बांधने को लेकर झगडे हो रहे है। इतना ही इन केबलो से हादसे होने की अंदेशा भी बना हुआ है। कालोनवासी व वार्ड मैंबर की ओर से दो माह पूर्व गली में एक खंभा लगाने की शिकायत दी थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
पैमाईज की जा चुकी है: विशाल कालोनी की शिकायत मिल चुकी है, जगह का मौका मुआवना करके पैमाईज की जा चुके है। अस्टीमेट बनाकर जल्द ही खंभा लगवा दिया जाएगा।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ विद्युत निगम धारूहेडा।