धारूहेडा: सुनील चौहान। पुलिस ने बुजुर्ग के साथ मारपीट करके पैसे छीनने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान के गाँव निखरी निवासी महाबीर प्रसाद उर्फ निखरी के रूप में हुई है। दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कन्हैया लाल 21 अक्टूबर को अपनी बेटी की ससुराल हाउसिंग बोर्ड धारुहेडा में मिलने के लिए आया था। जब वह अपनी बेटी से मिलने के बाद वापस अपने घर दिल्ली जाने के लिए धारुहेडा बस स्टैण्ड पर बस के इंतजार में खड़ा था। तब एक आदमी ने उससे पूछा कि कहां जाओगे मैंने कहा दिल्ली जाना है। तब उसने कहा मेरी गाड़ी में चलो। उसने उसे मना कर दिया। इसके बाद उसने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने अपने दो और साथियों को बुला लिया। तीनों ने मिलकर मेरी रॉड और डंडों से बुरी तरह पिटाई की तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के बाद वह बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो मेरी जेब से 5,000 रुपये गायब थे। बुजुर्ग ने अपनी बेटी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने संतोष कालोनी निवासी आरोपी प्रवेश को 22 अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से पूछताछ में बताया था कि वारदात में निखरी निवासी महाबीर प्रसाद उर्फ मोनी भी शामिल था। पुसिल ने आरोपित के कब्जा से 1000 रूपए भी बरामद किये हैं।