Eye Camp: निशुल्क नेत्र जांच शिविर 498 मरीजो ने करवाई जाचं

धारूहेडाः सुनील चौहान। हासांका गांव स्थित अनुसूचित जन जाति धर्मशाला में रिती आई केयर अस्पताल रेवाडी के सहयोग से ​रविवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 498 मरीजों ने जांच करवाई। शिविर का शुभांरभ भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजबीर सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पिछले माह परिषद की बैठक में साल पर किए जाने वाले कार्यो के लिए एजेंठा तैयार किया गया था। सेवा परिषद समय समय पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, सफाई अभियान व पौधारोपण अभियान चलाती रहती है।

 

IMG 20211121 WA0081चिकित्सक आरती यादव ने बताया कि आजकल आखों में तरह तरह की बीमारियां पनप रही है। अगर समय रहते आंखो की जांच नहीं करवाई तो छोटी सी बीमारी गंभीर बन सकी है। शिविर में नेत्र जांच के दौरान 83 मरीज मोतियाबिंद के मिले। 216 मरीजों को चश्में व दवाईयां दी गई। इस मौके धर्मपाल, मनोज यादव, अजय सैनी, ब्रिजेश, राजेंद्र सैनी, सूबेदार चंद्रबोस, परमबीर आदि मौजूद रहे।