धारूहेड़ा: सुनील चौहान। बिजली निगम टीम ने तीन गांवों में छापेमार कार्रवाई करते हुए 4 उपभोक्ताओं चोरी के आरोप में एक लाख तीस हजार जुर्माना लगाया है। निगम की इस कार्रवाई से उपभोक्तओं में अफरा तफरी मच गई। इस माह में टीम 12 चोरी के केस दर्ज कर चुकी है तथा उनके 3 लाख रूपए जुर्माना वसूला जा चुका हैं।
निगम की ओर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर शिकंजा करने के लिए टीन टीमें बनाई हुई है। धारूहेडा से एसडीओ अवधेश कुमार सिंह, जोगेंद्र सिंह, आनंद सिंह, तेजपाल ने छापेमारी कार्यकारी करते हुए आकेडा में चोरी करते चार उपभोक्तओं को चोरी करते हुए रंगें हाथों पकडा तथा उन पर एक लाख तीस हजार रूपए जुर्माना किया है। वही तीन मीटरों को शक के आधार पर चैकिंग के लिए लैब में भेजा गया है। विभाग की अचानक हुई छापेमार कार्रवाई से उपभोक्ताओ में अफरा तफरी मची हुई है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: निगम की ओर से इस माह में 12 चोरी के केस पकडे जा चुके है। जिससे तीन लाख रूपए जुर्माना लगाया हुआ है। विभाग की छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।