नाबालिक का अपहरण करके दुष्कर्म करने वाला आरोपित काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान यूपी के बरेली जिले के गाँव कुलडिया निवासी पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया लडकी के ​पिता ने बताया कि लड़की पड़ोस में मजदूरी पर गई थी। इसके बाद शाम को वापस घर नही आई। इसके बाद हमने हर जगह तलाश किया लेकिन मेरी लड़की कहीं नही मिली। परिजनों ने पंकज पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने दो दिन बाद लडकी को बरामद कर परिजनों का सौंप दिया था। पुलिस नाबालिक के ब्यान पर अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपित पंकज को यूपी से काबू कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।