धारूहेडा: सुनील चौहान। गुणवता महीने में कर्मचारियों को गुणवत्ता के प्रति जागरूकता के लिए नाटक के माध्यम से जागरूक किया। नाटक के शुभांरभ पर प्लांट हैड जी वेंकटरमन ने कर्मचारियो को गुणवता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुणवत्ता केवल एक कर्मचारी से नहीं बल्कि सभी से सहयोग से बनती है। कर्मचारियो से अपील की वे बढती प्रतिस्पर्धा के चलते गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दे, ताकि मार्केट में अपनी साख बनी रहे।
टीम ने नाटक के मध्यम से कर्मचारियो को डीफैक्ट को मार्केट में जाने से रोकने के लिए जागरूक किया गया और साथ ही यह संदेश दिया गया कि किस तरह से उत्पादन के दौरान डीफैक्ट को रोका जा सकता है। उन्होंने संदेश दिया कि गुणवता बनाने के लिए हमें चलेगा, देख लेंगें को नकारना होगा। नाटक के माध्यम से गुणवता बनाने के लिए समस्याओं के समाधान के लिए टूल एवं तकनिकी के बारे में भी जागरूक किया।