धारूहेडा: सुनील चौहान। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। गुरुवार को दिन में सात घंटे की कटौती के चलते लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे। वहीं, पानी के लिए भी परेशान रहे।
गरुवार को सुबह करीब 9 बजे विद्युत निगम की ओर से मेसेज भेजा गया था कि निगम ट्रासंफार्मर में कार्य के चलते बुधवार रात को 11 से 1 बजे तक बिजली काटने का मैसेज मिला था। लेकिन गुरुवार को सुबह 9 बजे की बिजली काट दी गई। इतना ही नहीं गुरुवार को लगातार सात घंटे बिजली गुल रही। दरअसल ये कटौती पावर हाउस में लगे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर के खराब होने से आ रही है।
इसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित चल रही है। लेकिन जैसे ही ट्रांसफार्मर की खराबी को ठीक किया तो कुछ समय बाद ही धारूहेडा फीडर में खराबी आ गई। जिसके चलते गुरुवार को लगातार सात घंटे बिजली गुल रही। विद्युत निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि फीडर में अचानक खराबी आ गई थी।