दो विभागो के बीच फसे फायर कर्मी, तीन माह से मानेदय के लिए भटक रहे कर्मी

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के फायर बिग्रेड कार्यालय में कार्यरत सात कर्मचारी करीब तीन माह से मानदेय के लिए भटक रहे है। ठेकेदार की मनमर्जी चलते सात कर्मचारियों को पिछले दो माह का मानदेय नहीं मिल रहा है।
जहां ठेकेदार पहले नपा की ओर उनके खाते सैलरी डालने की बात कह रहा है, वहीं नपा सचिव अपने कर्मियों को सैलरी देकर उसकी रसीद मिलने के बाद सैलरी ठेकेदार को देने की बात कर रहे है। दोनो विभागों की मूछों की लडाई में सात कर्मचारी पिस रहे है।
गौरतलब है धारूहेडा फायर बिग्रेड में सात कर्मचारी अस्थाई लगे हुए है। जिनको हर माह ठेकेदार की ओर से मानदेय दिया जाता था। ठेकेदार को इन कर्मियो का मानदेय नगरपालिका से मिलता था। अगस्त माह में फायबिग्रेड की अलग विंग बनाने के बाद से फायर बिग्रेड मे कार्यरत कर्मियो का मानदेव फायर विभाग की ओर से दिया जाना है। लेकिन फायर कर्मियों को जुलाई व अगस्त माह का मानदेय ठेकेदार की ओर से नहीं दिया गया है।
ठेकेदार रसिद दे नपा को: नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को फायरबिग्रेड कर्मीयों के लिए अलग से बिंग बनाया गया है। 23 अगस्त तक की पेयमेंट नपा की ओर से ठेकेदार को दी जानी है। ठेकेदार की ओर सातो कर्मचारियों की मानदेय व ईएसआई कटोती की रसीद नपा कार्यालय में जमा करवा दे, उसके बाद तुरंत ठेकेदार को पेयमेंट दे दी जाएगी।
बिल दे चुका हूं: ठेकेदार अशोक कुमार ने बताया कि नपा की ओर से पहले सैलरी उसे दी जाती है, बाद में वह उसमे ईएसआई व पीएफ काटने के बाद कर्मियो का मानदेय देता है। मेरी ओर से बिल नपा को दिया जा चुका है। जैसे ही नपा मुझे सैलरी देगा, उसके बाद वह कर्मियो को मानदेय दे देगा।