CRIMEDHARUHERAREWARI

दस दिन पहले जिस घर में किया था पंलबर का काम, उसी घर में सेंध लगाकर 8 लाख की नकदी चोरी

रेवाडी: सुनील चौहान। कस्बा बावल में दो शातिर चोरों ने एक घर में घुसकर 8 लाख रुपए चोरी कर लिए। चोरी करने वाले दोनों युवक कुछ दिन पहले ही घर में पलंबर का काम करके गए थे। बावल थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बावल के आनंद नगर नजदीक सरकारी अस्पताल के पास नवीन नामक शख्स ने 20 दिन पहले ही मकान लिया था। कुछ दिन पहले उसने रेवाड़ी में राजीव नगर स्थित अपना मकान 50 लाख रुपए में बेचा था, जिसकी ऐवल में बावल में मकान लेने के साथ ही बचे हुए 8 लाख रुपए उसने घर में रख दिए थे।
पूरी जानकारी थी घर की: नवीन ने बताया कि उसकी बुजुर्ग मां दोनों पैरों से चलने-फिरने में असमर्थ है। उसने घर में टॉयलेट सीट लगवाने के लिए मध्यप्रदेश के छत्रपुर निवासी बिहारी को बुलाया था। उसके साथ भरतपुर का रहने वाला रुपेश भी काम करने के लिए आया था। नवीन का आरोप है कि सोमवार को वह बावल के छोटूराम चौक पर फल व सब्जी खरीदने के लिए गया था।
पीछे से नवनी और रुपेश उसके घर पहुंचे। एक युवक उसकी बुजुर्ग मां के पास बैठ गया, जबकि दूसरे आरोपी ने ऊपर जाकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर वहां रखे 8 लाख रुपए चोरी कर लिए। नवीन जब घर पहुंचा तो उसकी मां ने बताया कि दो युवक घर में आए थे, जिनमें एक युवक ऊपर भी गया था। शक होने पर नवीन जब ऊपर कमरे गया तो बक्से का ताला टूटा मिला। साथ ही वहां रखे 8 लाख रुपए भी गायब मिले। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवीन की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति
Dharuhera: हीरो कर्मचारी यूनियन दिवस पर हवन व ध्वजारोहण, कलाकारों ने रंगारंग दी प्रस्तुति

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button