खेतों में चल रहा डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबार, सीएम उदनदस्ता ने जब्त किया 1220 लीटर तेल

एक माह के दौरान हाईवे पर अवेध तेल कारोबार को लेकर तीसरी कार्रवाई
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे में बडे पैमानो पर तेल चोरी का कारोबार हो रहा है। मुख्यमंत्री उडनदस्ता की टीम ने एक बार फिर हाईवे न 48 पर खेतो में बनी दुकानों पर छापेमारी करते हुए 820 लीटर डीजल तथा 400 लीटर पेट्रोल बरामद किया। थाना धारूहेडा पुलिस खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मुकेश कुमार की शिकायत पर ढाबा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर​ लिया है। पिछले एक माह में सीएम उडनदस्ता की तीसरी बडी कार्रवाई है। मुख्यमंत्री उडनदस्ते को मुखबीर से सूचना मिली कि हाईवे नंबर 48 पर खिजूरी गांव के विजय लक्ष्मी होटल के पास निकट खेतों में बनी दुकानों पर टैंकरो तेल निकाला जाता है तथा बाद में उसे बेचा जाता है। सूचना के आधार पर निरीक्षक सूबे सिंह, एएसआई कर्मपाल यादव, एचसी सुनील कुमार मौके पर पहुचे तो वहां पर एक तेल का टैंकर खडा हुआ था। जिसमें से डीजल निकाला जा रहा था। जब दुकानो को चैक किया तो पता चला कि यह कारोबार संगवाडी निवासी ढाबा संचालक विशू द्वारा चलाया जा रहा है। विशू ने इस दुकानो के पास ही ढाबा किया हुआ है। जिसकी आड में यह कारोबार किया जा रहा है। इतना ही यह कारोबार करनावास स्थित तेल कंपनियों से डीजल व पैट्रोल लेकर जाने वाले टैंकर चालको की मिली भगत ​पर किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।