धारूहेडा: सुनील चौहान। गांव मालपुरा के पास स्थित एक सीएनसी पंप से कार चोरी कर भागने वाले आरोपी को सेक्टर-छह थाना पुलिस ने काबू किया है। आरोपित की पहचान रेवाडी के सेक्टर-तीन निवासी मोहित उर्फ झापा के रूप में हुई है। राजस्थान के जिला अलवर के गांव कमालपुर निवासी रंगराव ने शिकायत दी थी कि वह पांच अक्टूबर को अपनी वैगनार कार में घर से मानेसर जा रहा था। जब मैं अपनी गाड़ी में ओम सीएनसी पम्प मालपुरा पर गैस डलवा रहा था। गैस डलवाने के बाद मैं सैल्समैन को गैस के पैसे देने लगा तो पंप पर घुम रहा एक अज्ञात लडका जो अपने मुह पर मास्क लगाए हुए था, मेरी गाडी को चोरी करके भगा ले गया। चाबी गाडी मे ही लगी हुई थी तथा गाडी में असल आरसी, इन्श्योरेंस , मेरा आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा मेरी जीएसटी की बिल बुक व चालान बुक भी रखी थी। सेकटर-छह थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने कार चोरी के आरोप में सेक्टर-तीन निवासी मोहित गिरफ्तार चोरी की गई कार भी बरामद कर ली है।